एक सप्ताह से लापता युवक सकुशल घर लौट आया परिजनों में छाई खुशी।
Uksamachar 24
7अगस्त2022
धीरसिंह
झबरेडा। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बेहेडेकी सैदाबाद निवासी नीरज कुमार पुत्र स्व 0बिरमपाल 31जुलाई2022को परिजनों को बिना बताए घर से लापता हों गया था। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों को नाम दर्ज करते हुए पुलिस को तहरीर दी थीं ।
पुलिस तहरीर के आधार पर जांच करने में लगी हुई थी।कि और एक सप्ताह से युवकों से जानकारी जुटाने में लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि लापता युवक अपने रोजगार के सिलसिले में लखनऊ चला गया था। जो रविवार की सुबह सकुशल घर लौट आया है। पुलिस लापता युवक से पूछताछ कर रही है। युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी मर्जी से ही गया था।हांलांकि जिन युवकों के खिलाफ लापता युवक के परिजनों ने तहरीर दी थी ।उन्होंने भी राहत की सांस ली है। लापता युवक के सकुशल घर लौटने से परिजनों में खुशी दौड़ आयी है। तथा ग्रामीणों में लापता युवक को लेकर अलग अलग चर्चा है।