छः किलोमीटर दूर पढ़ने वाले बच्चों कोअब मिलेंगी गांव में सुविधा, जनता के लिए विकास हैं प्राथमिकता ः संजय

छः किलोमीटर दूर पढ़ने वाले बच्चों कोअब मिलेंगी गांव में सुविधा, जनता के लिए विकास हैं प्राथमिकता ः संजय
Uksamachar 24
04अगस्त2022
धीरसिंह
भगवानपुर।विकासखंड भगवानपुर की ग्राम पंचायत रुहालकी दयाल पुर में संजय कुमार पुत्र स्व.महेंद्र सिंह पूर्व प्रधान के छोटे पुत्र हैं। आपको बताते चलें कि संजय कुमार के पिताजी वर्ष 1995से2000तक क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर रहते हुए गांव का विकास कराया था। उसके पश्चात वर्ष 2005से2010तक ग्राम प्रधान के रुप में गांव के लोगों के साथ मिलकर गांव का विकास कराया था। संजय कुमार का कहना है कि अपने पिता के कार्यकाल में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने का प्रयास करुंगा।रुहालकी दयाल पुर पंचायत में लगभग 3500मतदाता है। जिस प्रकार ग्राम पंचायत रुहालकी पंचायत में प्रेमराजपुर मजरा पड़ता है।उसे देखते हुए संजय कुमार का व्यवहार जनता को अपनी और आकर्षित कर रहा है। संजय कुमार ग्रामीणों के हर सुख दुखः मे साथ खड़े रहते है।और प्रतिदिन अपने आवास पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करते हैं बताया जाता है कि भगवानपुर विधायक ममता राकेश को जिताने में भी प्रधान संजय कुमार की अहम भूमिका रही थी। वहीं ग्रामीणों का कहना कि प्रधान रहते हुए स्व.महेन्द्र सिंह ने रात दिन एक कर गांव में बड़े-बड़े विकास कार्य किए हैं। उन्हीं के सपनों को साकार करने के लिए प्रधान पद के भावी उम्मीदवार संजय कुमार प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। संजय कुमार का कहना है कि सबसे पहले गांव पढ़ने वाले बच्चों के लिए गांव में एक इंटर कॉलेज बनवाने के लिए कोशिश करुंगा जिससे पढ़ने वाले बच्चों को छः किलोमीटर दूर भगवानपुर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं बढ़ती जा रही पानी की निकासी की समस्या को दूर करूंगा चाहे मुझे इस कार्य को लेकर कितनी भी भगदौड़ क्यो न करना पड़े उन्होंने कहा ग्रामीण स्तर पर छोटी से बड़ी योजनाओं को हर एक ग्रामवासी के द्वार तक पहुंचाने का काम करूंगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *