ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष रुड़की ने तीन सूत्रीय मांग पत्र हरिद्वार सांसद को सौंपे।
यूके समाचार 24
20 सितंबर 2025
धीर सिंह
झबरेड़ा। रुड़की ब्लाक ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह के देहरादून आवास पर ग्राम प्रधानों ने तीन सूत्रीय मांग पत्र माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपे।
प्रधान संगठन के अध्यक्ष सरवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जो कार्य परिवर्तित होने थे उनके लिए जिलाधिकारी ने तीन सितंबर25 को डीएलसीसी की बैठक में समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया था ।लेकिन समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशो का पालन नहीं किया। जिस पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिव समाज कल्याण उत्तराखंड को पत्र प्रेषित कर तत्काल कार्य परिवर्तित कर विकास कार्य करने के निर्देश दिए ।माननीय सांसद महोदय ने सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजकर मनरेगा में पुनः किसानों की समस्या को हल करने के लिए मांग पत्र प्रेषित किया। माननीय सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को मेरा गांव मेरी सड़क योजना जो स्वीकृत हुई है उनमें सुल्तानपुर साबतवाली से झबरेडी कला, खड़खड़ी दयाला जोध सिंह के मकान से होशंगपुर ,मानकपुर को जोड़ने वाली सड़क,साल्हापुर से हथियाथल कच्ची सड़क ग्राम पंचायत अकबरपुर झोझा, ग्राम पंचायत अकबरपुर फाजिलपुर से मुलेवाला को जोड़ने वाली कच्ची सड़क को स्वीकृत करने के निर्देश दिए प्रतिनिधि मंडल में श्रवण कुमार चौधरी अध्यक्ष प्रधान संगठन रुड़की जुल्फकार प्रधान अकबरपुर झोझा, अक्षय प्रधान अकबरपुर फाजिलपुर, प्रधान राहुल सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।