सरकारी राशन की काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही।
यूके समाचार 24
18जुलाई 2025
रुड़की। नगर से देहात तक सरकारी कोटे से मिलने वाला गेहूं-चावल उपभोक्ताओं द्वारा खुलेआम बेचा जा रहा है वही चोरी-छिपे सरकारी राशन विक्रेता भी गरीबों का अनाज को बेचकर अपनी तिजोरी भरने में लगे हुए हैं ।जबकि विभाग आंखें बंद कर अनदेखी करने में लगा हुआ है।इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें राशन की बोरियों से लदा एक ई रिक्शा रुड़की से जा रहा था जबकि एक दुकानदार के यहां से एक विक्की वाला चावल के भरे कट्टे लेकर ले जाता दिखाई दे रहा है। गरीबों को मिलने वाले राशन को ई रिक्शा वाला राशन डीलर उपभोक्ताओं के घरों से खरीद कर लाया है ।जो वीडियो में खुद कबूल कर रहा है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि ज्यादातर ई रिक्शा से भर कर राशन बाहर जाता है। वहीं दुकानदार गेहूं चावल खरीद कर ले जाते हैं। यह धंधा काफी दिनों से चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की गरीबों का राशन खरीदने खरीदने वाले अलग-अलग गांव से उस दिन मौजूद रहते हैं जिस दिन राशन डीलर राशन वितरण करता है
रुड़की के आजाद नगर मस्जिद वाली गली मे डीलर के यहां से विक्की वाला खाद्यान कोटेदारों के जरिए गरीबों को बटने वाला राशन उपभोक्ताओं के यहां से खरीदा जाता है। यही दुकानदार कोटेदारों के यहां से गेहूं चावल खरीद कर ले जाते हैं। आस पास के लोगों की माने तो हर तीसरे दिन नगर ओर देहात में खरीदार आते हैं।इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से भी की, लेकिन इन राशन डीलरो और दुकानदारों के यहां से गरीबों के राशन की काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही। ग्रामीणों की माने तो इसकी शिकायत सप्लाई इंस्पेक्टर से भी की गई। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं कुछ दिन पहले भी रुड़की आजाद नगर में मज्जिद वाली गली के राशन डीलर का एक वीडियो वायरल हुआ था ।जिसमें साफ दिख रहा था। किस तरह से दुकानदार राशन डीलर से कोटे का राशन भरकर अपनी बिक्की पर लादकर ले जा रहा था। तब भी विभाग में शिकायत की गई थी। लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब देखना ये है कि कालाबाजारी करने वाले राशन विक्रेता के लाइसेंस निरस्त करते हैं या नहीं।