पिता, पुत्र एवं पुत्री नहर में समा गए, पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी।
यूके समाचार 24
11जून 2025
धीर सिंह
कलियर। रामपुर उत्तर प्रदेश से कलियर घूमने आए एक परिवार के पिता पुत्र और बेटी नहर में बह गए गए ।जिनका कही कोई सुराग नहीं लग पाया लेकिन जल पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी है।
जानकारी देते हुए कलियर थाना प्रभारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि नवाब अली द्वारा समय शाम 5बजे थाने पर आकर सूचना दी कि समय 12 बजे बावन दरा के पास मेहंदी हसन निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश अपने परिवार के साथ कलियर घूमने आया था जो नहर किनारे बैठे थे उनका लड़का पानी में मुँह धोने लगा तो उसका पैर फिसल गया उसको बचाने के चक्कर में उसके पिता मेहँदी हसन की गोद में उसकी 10 साल की लड़की भी थी जो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई दोनों को बचाने के लिए नहर में कूद गया लेकन तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए मौक़े पर पहुंची जल पुलिस ने परिवार के पिता पुत्र और बेटी को ढूंढने के लिए तलाश शुरु कर दी।नाम पता मृतक 1-मेहँदी हसन पुत्र ग़ुलाम साबिर उम्र 40 वर्ष निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश 2- तौफ़ीक़पुत्र मेहंदी हसन 15 वर्ष 3-कुमारी तौयबा पुत्री मेहंदी हसन उम्र 10 वर्ष बताए गए।