एक आरोपित युवक को पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया।
यूके समाचार 24
11जून 2025
धीर सिंह
भगवानपुर । वादी अक्षय कुमार पुत्र धर्मपाल सैनी निवासी ढाला चौरा थाना गागालहेडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने 9 जून को पुलिस को तहरीर देकर बताया था ।कि 28मई को उसकी कस्बे में जूस की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त चोरी में शोएब पुत्र इरशाद निवासी ग्राम शाहपुर निकट तालाब थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष है को पुलिस ने खानपुर से खेलपुर को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल किया। और उसके पास से पुलिस ने एक अदद मॉनिटर (HCL) कंपनी लगभग 15 इंच, एक स्टैंड मॉनिटर, एक कप प्रिंटर मशीन मय स्टैंड ,एक प्रेस फिलिप्स कंपनी की ,एक एलइडी लाइट ,एक मिक्सी जार बरामद की गई, पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक प्रदीप चौहान,हेड कांस्टेबल सुंदरलाल, कांस्टेबल रविंद्र राणा मौजूद रहे ।