एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने झबरेड़ा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। पब्लिक से समन्वय बनाकर पुलिसिंग करें जिससे अपराध में कमी आएगी,,,,,,, प्रमेंद्र सिंह डोभाल
यूके समाचार 24
28मई 2025
धीर सिंह
झबरेड़ा। बुधवार की दोपहर एसएसपी हरिद्वार एवं एसपी ग्रामीण व सीओ मंगलौर ने संयुक्त रूप से थाने का निरीक्षण किया। एसएसपी हरिद्वार में कर्मचारियों के रहने के कमरे साफ सफाई बैरक भोजनालय सीसीटीएनएस आदि का गहराई से निरीक्षण किया। एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के रहने उनकी क्या समस्याएं हैं उसके बारे में जानकारी करने की साफ सफाई भोजन की सही व्यवस्था पानी की व्यवस्था असलहा की साफ-सफाई तथा थाने में किस चीज की जरूरत है उसको पूरा करने के लिए शासन स्तर पर मांग की जाती है उन्होंने बताया कि 142 इस दर्ज हैं थाने पर पुरानी और नहीं लगभग 200 विवेचना पेंडिंग है जिनकी विवेचना की जा रही है उसके लिए एसपी देहात एवं सीओ मंगलौर को निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द विवेचना का निस्तारण करें एसपी ने कहा कि थाना झबरेड़ा उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर से लगा हुआ है जिसकी दृष्टि से बड़ा ही संवेदनशील माना जाता है उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो किसानों के नलकूप से बिजली के उपकरण चोरी हो रहे हैं उस पर कार्य करें जिससे उन चोरों की निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद किया जा सके लखनौता का चौकी के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया बताएं कि जल्द ही लखनौता की चौकी बनकर तैयार हो जाएगी और इकबालपुर चौकी के लिए भी पंचायत की जमीन देखकर उसका प्रस्ताव भेजा जाएगा जिससे इकबालपुर चौकी में आने वाली दिक्कत से छुटकारा मिल सके। कन्हैया जी मंदिर है बड़े की सादाबाद में हुई लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी के मामले में उन्होंने एसपी देहात सीओ मंगलौर थाना अध्यक्ष अजय सिंह चौक की प्रभारी नितिन बिष्ट की कम समय में चोरी की घटना खोलने पर उनको बधाई दी।