मनरेगा में घोटाला बहादराबाद ब्लॉक के दस मेट हटाए

मनरेगा में घोटाला बहादराबाद ब्लॉक के दस मेट हटाए

यूके समाचार 24

17मई 2025

धीर सिंह

हरिद्वार। जिले में मनरेगा योजना के पोर्टल पर लंबे समय से चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को बहादराबाद ब्लॉक से 10 मेट को हटा दिया गया। साथ ही कई ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन पर योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी और पोर्टल पर फर्जी प्रविष्टियां दर्ज कराने के आरोप लगे हैं। यह कार्रवाई उस खुलासे के बाद तेज हुई है कि किस तरह मनरेगा पोर्टल पर बिना काम के मजदूरों को भुगतान दिखाया जा रहा है और कई जगहों पर काम हुए बिना ही रिकॉर्ड अपडेट कर दिए गए। खबर सामने आने के बाद ग्राम्य विकास विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच की जिम्मेदारी हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी (CDO) को सौंपी। जांच के शुरुआती चरण में ही पांच ब्लॉकों से 96 मेट हटाए गए थे। अब बहादराबाद ब्लॉक से भी 10 मेटों की छुट्टी कर दी गई है। प्रशासन की ओर से यह साफ किया गया है कि दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पोर्टल पर दर्ज सभी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की धांधली न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *