- तहसील भगवानपुर के सामने एक परचून की दुकान पर एक्सपायरी डेट की नमकीन बिकती हुई मिली।
यूके समाचार 24
08मई 2025
भगवानपुर । जहां प्रदेश में खाद्य वस्तुओं के लिए अलग से विभाग बनाया हुआ है वही भगवानपुर तहसील के सामने एक परचून की दुकान पर एक्सपायरी डेट की नमकीन बिकती हुई पाई गई।ग्राहक प्रमोद कुमार ने दोपहर में तहसील के सामने परचून की दुकान से नमकीन खरीदी जिस पर अंकित एक्सपायरी डेट थी इस बाबत खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ योगेंद्र सिंह पांडे से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप एक एप्लीकेशन विभाग हरिद्वार में दें तब जाकर किसी भी दुकान पर छापा मार कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों नवरात्रों के समय इसी तरह से कूटू का आटा एक्सपायरी होने से सैकड़ों लोग फूड प्वाइजन के शिकार हो गए थे। लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग के त्योहारी सीजन में ही खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाते हैं अब देखना यह है की खाद्य सुरक्षा अधिकारी जांच करते हैं। या लीपा पोती कर ही छोड़ देते हैं। या करवाई की जायेगी।