सुशासन कैंप लगाकर भवन स्वामियों की समस्या को किया हल।

सुशासन कैंप लगाकर भवन स्वामियों की समस्या को किया हल।

यूके समाचार 24

06मई 2025

धीर सिंह

भगवानपुर।जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए एचआरडीए विभाग जगह-जगह पर सुशासन कैंप लगा रहा है।ताकि भवन से संबंधित व्यक्तियों को समस्या के लिए हरिद्वार ,रुड़की के चक्कर न काटने पड़े। एचआरडीए विभाग, सुशासन कैंप के इंचार्ज डीएस रावत ने कैंप में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुछ का मौके पर निस्तारण किया।सुशासन कैंप में आए एक व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे जानकारी मिली कि भगवानपुर ब्लॉक में सुशासन कैंप लगा हुआ है। और जनता की समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जा रहा है।उक्त व्यक्ति ने बताया कि करीब 6 महीने से भटकने के बाद भगवानपुर लगे सुशासन कैंप द्वारा मेरी समस्या को एचआरडीए के वरिष्ठ अधिकारी डीएस रावत ने सुना और मौके पर ही एक मिनट में समस्या का निपटारा कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस तरह के कैंप समय-समय पर लगते रहने चाहिए ।ताकि जनता को दूर जाकर दफ्तर के चक्कर न काटने पड़े और ऐसे कैंप से जनता और एचआरडीए विभाग को लाभ मिलता है। एचआरडीए विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डीएस रावत ने सभी भवन मालिकों से अपील कि है।आने वाली सात मई को भगवानपुर में फिर से कैंप लगाया जाएगा और जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी भवन मालिक व एचआरडीए से संबंधित अपनी समस्या के निपटारा करने के लिए दस्तावेज के साथ कैंप में पहुंचे समस्या का निपटारा करे। उन्होंने कहा कि कैंप का उददेश्य एक छत के नीचे बैठकर अनेकों समस्याओं का निपटारा करना है।डीएस रावत ने मीडिया के माध्यम से कुछ जानकारियां भी जनता तक शेयर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *