देर रात चोली एवं इमलीखेड़ा धर्मपुर के ठेके पर छापे के दौरान अनियमिता पाई गई अधिक रेट पर शराब बेची गई तो होगा दुकान का लाइसेंस निरस्त__SDM
यूके समाचार 24
28 अप्रैल 2025
धीर सिंह
भगवानपुर। नवनियुक्त उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने शराब के ठेकों पर अतिरिक्त दम पर बेची जा रही शराब की शिकायत के आधार पर देर रात चोली एवं इमली खेड़ा धर्मपुर के ठेकों पर छापामारी कार्रवाई करते हुए अधिक रेट पर शराब बेचने एवं अन्य अनियमिता पाई गई। उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने छापे के दौरान मिली कमियों के आधार पर रिपोर्ट बनाकर उप जिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी को भेजी गई उन्होंने जानकारी देते भी बताया कि शराब की दुकानों पर ग्राहकों से प्रिंट रेट से ऊपर पैसे वसूले जा रहे हैं जिसकी शिकायत पर सोमवार की देर रात उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई।