किसानों के नलकूप से मोटर चोरी करने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
यूके समाचार 24
28 अप्रैल 2025
मंगलौर। कोतवाली मंगलोर क्षेत्र के बसवा खेड़ी गांव में एक ही रात में तीन किसानों के नलकूप से मोटर चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली मंगलोर क्षेत्र में नलकूप से मोटर चोरी करने के कारण किसानों में रोष पनप रहा है वही किसान जब कोतवाली में तहरीर दे देते थे तो पुलिस मौके पर जाकर भी नहीं देखती बसवाखेडी के पूर्व प्रधान किसान मनोज कुमार, नथल, नरेश, ओम प्रकाश, किसानों का कहना है कि सर्दी के मौसम में भी एक ही रात में साथ किसानों के यहां से अज्ञात चोर नलकूप से मोटर चोरी कर ले गए ।लेकिन पुलिस अभी तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई। किसान सुकेंदर करणपाल ,पवन आदि
ने बताया कि मोटर चोरी होने के पश्चात फसल में पानी नहीं दिया जा रहा है जिससे फसल को भी काफी नुकसान हो रहा है और किसानों को आर्थिक नुकसान भरना पड़ रहा है वहीं क्षेत्र के लाट्ठरदेवा हूंन, सदोली के किसानों के यहां से भी मोटर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है अब देखना यह है कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।