पदेन सदस्य ने नगर निगम की मेयर की बोर्ड बैठक में सभी अधिकार अपने हाथों में लिए, पत्रकारों साथ की धक्का मुक्की पत्रकारों ने किया बहिष्कार, 4 मार्च को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का भी किया बहिष्कार, अभी से होने लगा 2027 का टिकट कटने का एहसास।

पदेन सदस्य ने नगर निगम की मेयर की बोर्ड बैठक में सभी अधिकार अपने हाथों में लिए, पत्रकारों साथ की धक्का मुक्की पत्रकारों ने किया बहिष्कार, 4 मार्च को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का भी किया बहिष्कार, अभी से होने लगा 2027 का टिकट कटने का एहसास।

uk samachar 24

3 मार्च 2025

धीर सिंह

रूड़की।भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुई मेयर ने पहली बोर्ड की बैठक में ही मीडिया को बाहर कर दिया। इतना ही नहीं एक पदेन सदस्य ने कुछ पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की करते हुए बैठक में कवरेज का एक्ट मांग लिया। जिस पदेन सदस्य को यह भी मालूम नहीं है कि विधानसभा में कवरेज करने के लिए मीडिया मौजूद रहती है। वह यहां पर पत्रकारों से कवरेज करने की मीडिया एक्ट की मांग कर रहे हैं। इसके पश्चात इस घटना को लेकर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। पत्रकारों ने मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा कर दी । ज्ञात रहे कि रुड़की नगर निगम में हाल ही में हुए निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल चुनाव जीतकर मेयर बनी है। उनके मेयर बनने के बाद रुड़की में अब तक जितने कार्यक्रम हुए, उसमें उनके पति

पर्दे के पीछे मेयर के पति

ललित मोहन अग्रवाल ही प्रतिनिधित्व करते दिखाई दिए। मेयर की ओर से भी वह ही संबोधन करते नजर आए। वहीं आज पहली बोर्ड बैठक आहूत की गई । हर बार की तरह पत्रकार कवरेज के लिए नगर निगम पहुंचे, लेकिन वहां पत्रकारों को देखते ही नगर विधायक प्रदीप बत्रा बोर्ड के पदेन सदस्य हैं मीडिया को कवरेज करते हुए देख पदेन सदस्य उग्र हो गए और अपने सुरक्षा कर्मी से पत्रकारों को बाहर निकालने की बात कहीं। इतना ही नहीं कुछ पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की भी कर डाली। पत्रकारों ने विरोध किया, तो उनके मोबाइल भी छीने जाने का प्रयास किया गया। वहीं इस दुर्व्यवहार के बाद पत्रकारों ने हंगामा किया और अपना विरोध जताया। वहीं पत्रकारों का कहना है। कि भविष्य में मेयर और विधायक का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। इसके साथ ही मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय भी पत्रकारों के दोनों संगठनों ने लिया है। दोनों संगठनों के अध्यक्ष बिल्लू रोड और बबलू सैनी का कहना है कि पत्रकार एकजुट होकर इस अपमान की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी की।
पहले कुर्सी पर फिर बाद में पर्दे के पीछे बैठे मेयर पति….
बोर्ड बैठक के दौरान जहां अनीता अग्रवाल मेयर की कुर्सी पर बैठी है तो वहीं उनके पति ललित मोहन अग्रवाल भी उनके बराबर में बैठे रहे। जब मीडिया में विरोध किया तो उन्हें पर्दे के पीछे बैठा दिया गया। मतलब साफ है कि भाजपा से चुनी गई मेयर इस काबिल ही नहीं है कि वह बोर्ड अपने दम पर चला सकें। उक्त बोर्ड बैठक के संचालन का पूरा कंट्रोल पदेन सदस्य विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने हाथों में ले लिया अब वह किस अधिकार से बोर्ड बैठक में निर्देश देते रहे, यह बड़ा सवाल है। हालांकि भाजपा के विधायक एवं नगर निगम के पदेन सदस्य किस अधिकार से मीडिया को कवरेज करने से रोक रहे हैं। कहीं पदेन सदस्य को 2027 के विधानसभा टिकट को लेकर मेयर की छवि खराब करने जैसा प्रयास तो नहीं किया जा रहा है। उन्हें टिकट कटने का एहसास पहले से ही हो रहा है जिस कारण मेयर की छवि खराब करने और नगर का विकास रोकने में बाधा पैदा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *