एक फरार वारंटी गिरफ्तार
22 दिसंबर 2024
uk samachar 24
भगवानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,विगत काफी दिनों से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। परंतु वारंटी शातिर किस्म के अपराधी थे। जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा थे , भगवानपुर पुलिस द्वारा दिनांक 22-12-2024 को में मुखबिर की सूचना पर विशेष टीम का गठित कर अभि0 के मसकन में दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप वारंटी फुरकान को गिरफ्तार किया गया अभि0 नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।वारंटी,फुरकान पुत्र अल्लारक्खा निवासी ग्राम छापुर शेर अफगानपुर थाना भगवानपुर सम्बन्धित वाद संख्या 792/24 धारा 138 एनआईएक्ट अ0उ0नि0 प्रमोद सेमवाल थाना भगवानपुर हो0गा0 4287 सुबोध कुमार उपस्थित रहे।