ततैयों के काटने सेआठ वर्षीय पुत्र को बचाने के चक्कर में अपनी भी जान गंवा दी पिता ने
यूके समाचार 24
30 सितंबर 2024
टिहरी।टिहरी गढ़वाल के जौनपुर विकासखंड के तुनेटा गांव में ततैया के काटने से पिता सुंदरलाल व उसके पुत्रअभिषेक (8) वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है। कि पिता पुत्र जंगल मे गाय को चराने गए थे
जहां पर ततैयों के झुंड ने पुत्र पर हमला कर दिया ततैयों के हमले को देखकर पिता अपने पुत्र के ऊपर लेट गया ततैयों के झुंड ने पिता पर भी हमला कर दिया।सूचना मिलते ही गांववासी उन्हें घर लाए और घरेलू उपचार किया। तबीयत बिगडती देख दोनों को मसूरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की कोशिश के बाद भी पिता-पुत्र की जान नहीं बच पाई l पिता पुत्र की मौत से परिजनों का रो रो का बुरा हाल हो गया।ग्रामीणों ने वन विभाग एवं राज्य सरकार से सुंदरलाल के परिवार को उचित मुआवजा व आर्थिक सहयता देने की मांग की है।