सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर ने किया मोलना में केंद्रो का निरिक्षण।
यूके समाचार 24
10 सितंबर 2024
झबरेड़ा। भगवानपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र पाल सिंह मीना एवं सुपरवाइजर गीता रावत ने ग्राम मोलना में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इकबालपुर क्षेत्र में गीता रावत नई सुपरवाइजर के रूप में अपनी सेवा देने के लिए आई है जिनका परिचय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं से कराया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान ग्राम मोलना के पांच आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों को केंद्र पर समय पर आने एवं 1 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने एवं उनको चित्रों के माध्यम से शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को निर्देशित किया गया कि वह समय से अपने केंद्र पर आकर सभी बच्चों को समय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उनको लाभ समय से उपलब्ध कराया जाए एवं किशोरी वह गर्भवती महिलाओं को उनको समय पर जो सरकार की योजनाओं के माध्यम से उनके लिए सरकार द्वारा कुपोषण है को दूर करने के लिए पोषित आहार दिया जाता है उसको समय पर दिया जाए इस दौरान आंगनवाड़ी बूबी त्यागी, प्रेमलता कमलेश मिथिलेश मंजूलता सुमलेश ममता सुलोचना सहित सभी आंगनवाड़ी वेबसाइट का कार्यकर्ता मौजूद रही।