देर शाम बाइक एवं स्कुटी की भीडंत में एक युवक की मौत दो गंभीर रूप से घायल।
यूके समाचार 24,
9अगस्त2024
झबरेड़। थाना क्षेत्र के हरचंदपुर माजरा निवासी एक युवक अपनी स्कूटी से इकबालपुर की और गेहूं का आटा पिसवाने जा रहा था। कभी सामने से आ रही दो बाइक जो रेसलिंग कर तेजी से आ रही थी तभी एक बाइक सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिसमें तीनों योग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया यहां पर एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरचंदपुर माजरा निवासी सोनू पवार पुत्र मनपाल सिंह 35वर्ष अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना गांव में लगी तो मृतक युवक के घर लोगों का तांता लग गया परिजनों पर रो कर बुरा हाल होने से ग्रामीण उनको ढांढस बनाते रहे। जबकि अंकित पुत्र विक्रम उम्र 35 वर्ष वह राजा पुत्र कलीराम और 45 वर्ष इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं बताया गया है कि दोनों युवक नगला कुबड़ा के रहने वाले हैं। मृतक के परिजनों ने पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं दी। पुलिस का कहना है की तहरीरआने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक की मौत से ग्रामीणों में मातम का माहौल बना हुआ है। कुछ ग्रामीणों का आरोप है की मोटरसाइकिल सवार कुछ लोग रेसलिंग कर दूसरे को घटना में घायल कर देते हैं जिस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।