खाता खेड़ी एवं झबरेड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया बुथ कार्यकर्ताओं का माला पहनकर स्वागत । हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस की होगी जीत –मौ०अय्याज

खाता खेड़ी एवं झबरेड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया बुथ कार्यकर्ताओं का माला पहनकर स्वागत ।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस की होगी जीत –मौ०अय्याज
29अप्रैल 2024

झबरेड़ा। पूर्व सीएम हरीश रावत का पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज़ के खाताखेडी़ आवास पर सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार इस देश का संविधान खत्म कर देना चाहती है।

हिंदू मुस्लिम के बीच जो आपसी सौहार्द और भाईचारा बना हुआ है।उसे भाजपा सरकार देखना नहीं चाहती यही कारण है ।कि देश दूसरी दिशा में पहुंच चुका है। आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है बेरोजगारी ने युवाओं की कमर तोड़ दी किसानों को उनकी फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार को इससे जरा भी कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरिद्वार के परिणाम भले ही कुछ भी रहें लेकिन वह हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते रहेंगे।हरीश रावत ने कहा की आज देश की कुछ ताकतें इस देश को गुलाम बनाना चाहती है।
बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है ।किसान बेहाल है किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। भाजपा सरकार संविधान खत्म करके वोट का अधिकार भी छीन लेना चाहती है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और हमेशा ऐसी ताकतों से लड़ती रहेगी।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जाए और जो भी प्रत्याशी चुनाव में आए उसको अपना पूर्ण समर्थन दे । हरीश रावत ने कहा कि नगर निकाय से लेकर सभी चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और जीत हासिल कर भाजपा को आईना दिखाने का काम करेंगी।उन्होंने कहा कि वीरेंद्र रावत यदि संसद पहुंचे हैं तो संसद में यदि दुष्परिणाम रहे तो सड़क पर आपके साथ करने से करना मिलकर संघर्ष करते रहेंगे ।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले से अधिक मजबूत हुई है। लोकसभा चुनाव में भी पार्टी जीत का परचम लहराएगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और आज कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया वही झबरेडा़ भी बूथ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि वह हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में मजदूर बेरोजगार श्रमिक एवं किसानों की लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक काम करते रहेंगे ।विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि जिस प्रकार से इस बार कांग्रेस की गुटबाजी को समाप्त कर कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए संघर्ष किया है ।से देखते हुए हर चुनाव मे कांग्रेस पार्टी जीत हासिल पूर्व राज्य मंत्री डा०गौरव चौधरी ने कहा कि किसी भी चुनाव को लिए अपने कार्यकर्ताओं के बूते ही चुनाव जीता जा सकता है ।इस मौके पर कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता,सी पी सिंह,ठा०वीरेंद्र ,आदिल फरीदी, कमरआलम,धीरसिंह,नीटू,सोमचन्द त्यागी वीरेन्द्र,सलमान ,सुभाष सैनी राजकुमार सैनी,राव फरमूद, आबिद प्रधान,अवनीश ,रागिब प्रधान,नासिर परवेज,पूनम भगत ,राजेंद्र चौधरी ,राजीव चौधरी ,प्रधान विपिन कुमार ,प्रधान सदाकत ,प्रधान राजेश कुमार ,परवेज,प्रधान अकरम ,मुकेश पाटिल ,गौरव चौधरी ,अंकित कुमार ,सुरेश मास्टर ,सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *