केबल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार,छोटा हाथी एवं एल्यूमीनियम सहित न्यायालय में पेश किए एक फरार 25अक्टूबर2023 धीरसिंह

केबल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार,छोटा हाथी एवं एल्यूमीनियम सहित न्यायालय में पेश किए एक फरार
25अक्टूबर2023
धीरसिंह
झबरेड़ा। ग्रामीण क्षेत्र में केबल चोरी की बढ़ती घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफतार कर उनके पास से एलटी लाइन से चोरी किया गया 100मीटर केबल व एक छोटा हाथी बरामद किया है।झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया की दिनेश कुमार,संजीव कुमार अवर अभियंता भलस्वागाज ने तहरीर देकर बताया था कि 5 मई,16सितंबर एवं9अक्टूबर कोअज्ञात चोरों ने एलटी लाइन से विद्युत तार चोरी कर लिया है ।झबरेड़ा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया उन्होंने बताया की मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक छोटे हाथी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया । जिसमें से एक युवक भाग खड़ा हुआ छोटे हाथी में बैठे दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने तार चोरी की घटना को कबूल किया। हिरासत में लिए गए युवकों ने अपने नाम पता पूछने आशिक निवासी,ग्राम नूनाबडी थाना बडगांव नवीन निवासी- उपरोक्तआशिफ बताया की छोटे हाथी को चैक करने पर पंजीकृत मुकदमों से सम्बंधित करीब 100 मीटर विधुत तार(एल्युमीनियम) बरामद हुई। अभियुक्तगणों द्वारा अपने साथी शाहरूख के साथ मिलकर उ०प्र०,उत्तराखंड बार्डर क्षेत्र में विधुत केबिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।शाहरूख अभी फरारहैथानाध्यक्ष अंकुर शर्मा
अ०उ०नि० नरेन्द्रराठीअ०उ०नि० पवन बडोनी का० बसंत,हो०गा० शिव कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *