मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि एवं वीरों को नमन—राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी
13अक्टूबर2023
धीरसिंह
भगवानपुर । ब्लाक में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ कलश में मिट्टी और चावल इकट्ठा कर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डाॅ कल्पना सैनी ने सभी को पंच प्रण शपथ दिलाई। उन्होंने कहा की राजधानी में बनने वाली अमृत वाटिका के हम सब साक्षी बनेंगे। अमृत वाटिका की सुगंध पूरे विश्व में जाएगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे भारत मे आयोजित किया जा रहा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि देश पर प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को सम्मानित किया जाए एवं जनता के बीच जाकर जागरूकता फैलाया जा सके।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी उर्फ किरण चौधरी ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान शहीदों के प्रति कृतज्ञता तथा शहीदों के परिजनों में यह भाव दृढ़ करता है कि पूरा देश उनका परिवार है व उनके साथ है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख करुणा कर्णवाल ने की । इस मौके पर भाजपा रुड़की जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, नगर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी, राजकुमार छोकर, ईश्वर चंद,राजीव चौधरी मंडल अध्यक्ष पिछड़ा, कृषि उत्पादन मंडी समिति के चेयरमैन राजकुमार कसाना, डाॅ राजेश सैनी, बीडीओ आलोक गार्ग्य,मिन्टू, बालस्वरुप एडीओ पंचायत,संध्या शर्मा एडीओ समाज कल्याण एवं समस्त स्टाप मौजूद रहे ।