झबरेडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जल्द होगा उच्चीकरण-नमामि बंसल
क्षेत्र में सीएचसी बनने से मिलेगा उत्तराखंड एवं यूपी के लोगों को लाभ–वीरेंद्र जाती विधायक
13अक्टूबर2023
धीरसिंह
झबरेड़ा। लंबे अरसे के बाद आखिरकार झबरेडा विधायक वीरेंद्र जाती की मेहनत रंग लाई। शुक्रवार को विधायक वीरेंद्र जाती और अपर सचिव स्वास्थ्य नमामि बंसल के साथ पीएचसी भक्तोवाली के उच्चीकरण को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जल्दी ही यहां सीएचसी के भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा। विधायक वीरेंद्र जाती ने जानकारी देते हुए कहा कि झबरेड़ा तथा आसपास के इलाके में सीएचसी नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे अब क्षेत्र की जनता को सीएचसी बनने से लाभ होगा।डॉ. सादिक ने अपर सचिव स्वास्थ्य नमामि बंसल को बताया कि अस्पताल में फार्मासिस्ट तथा सफाई कर्मचारी नहीं है। इसके साथ ही लैब की व्यवस्था भी नहीं है। स्वास्थ्य सचिव ने इस मामले में जल्द कदम उठाने का भरोसा दिया।उन्होंने बताया कि अस्पताल के उच्चीकरण के लिए शासन से बजट पास कराकर भवन बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. बिदेश शुक्ला, डॉ. अशोक कुमार, अस्पताल के निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ऋषिकेश से सहायक अभियंता श्याम सिंह, अपर सहायक अभियंता नितिन सैनी , के साथ ही रविन्द्र धामा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।