रजिस्टर कानूनगो के विरुद्ध भड़का अधिवक्ताओं का गुस्सा– uksamschar 24 धीरसिंह

रजिस्टर कानूनगो के विरुद्ध भड़का अधिवक्ताओं का गुस्सा–
uksamschar 24
धीरसिंह
9837207483,8630599388
18 फरवरी 2023
भगवानपुर। तहसील भगवानपुर के अधिवक्ता कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सैनी के नेतृत्व में इकट्ठे होकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा से मिले जिन्होंने शिकायत की कि रजिस्ट्रार कानूनगो समय अनुसार ना तो दाखिल खारिज कर रहा है। और ना ही अधिवक्ताओं के काम समय अनुसार कर रहा है। अपनी मनमानी उपरोक्त अधिकारी कर रहा है इसके विरोध अधिवक्ताओं में भारी रोष है ।उन्होंने कहा उपरोक्त अधिकारी जानबूझकर पत्रावली को बिना रिपोर्ट लगाएं रिकॉर्ड रूम में जमा करा देता है।जिससे मंगाने के लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।और तहसील भगवानपुर में रेस्टोरेंट्स से फ़ाइल लाने वाला भी कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है ।जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही करने के आश्वासन दिया इस अवसर पर एडवोकेट जितेंद्र सैनी, अनुभव चौधरी, नरपाल आर्य ,सचिन चौधरी ,सुनील धीमान, सुनील कुमार, अमित शर्मा, सुरेंद्र सैनी ,हंसराज सैनी ,अनिल सैनी, विष्णु दत्त ,हिमांशु कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *