उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सोमवार को 11 बजे विकास खंड रुड़की में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे
संपादक-धीरसिंह
uksamachar24
संपर्क सूत्र 9837207483,8630599388
29जनवरी 2023
हरिद्वार l श्री मजहर नईम नवाब (राज्य स्तरीय मंत्री) मा० उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा दिनांक 30-01-2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे जनपद हरिद्वार के विकासखण्ड रूड़की के सभागार में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ भारत सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एव अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने एंव समस्याओं के निराकरण हेतु “जन जानकारी अभियान” कार्यक्रम एंव जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यको हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षा, की जायेगी।
——-