गुडां एक्ट में जिला बदर किए गए आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
झबरेडा। पुलिस ने गुंडा एक्ट के आरोपी को 26 नवंबर को जिला बदर किया था। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर पर रह रहा है जिससे 1 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम मोलना निवासी विनोद पुत्र पाला के ऊपर गुंडा एक्ट लगा हुआ है। जिसे जिला बदर किया गया था। लेकिन जिला बदर की अवधि के बीच ही वह अपने घर पर आकर रहने लगा जिसकी सूचना पुलिस को लगी और पुलिस ने दोबारा से उसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है पुलिस टीम में एसआई हाकम सिंह कांस्टेबल मुकेश नौटियाल मौजूद रहे।