गश्त के दौरान खनन से भरे चार डंपर पकड़े सीज।
UK samachar 24
10 नवंबर 2022
धीरसिंह
झबरेडा। बुधवार की देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान मिट्टी से भरें चार ओवरलोड डंपर पकड़कर सीज कर दिए। जिसे लेकर खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है। जिसे लेकर देर रात के दौरान रेलवे लाइन पर पड़ रही मिट्टी को को ले जाते चार डंपर ओवरलोडिंग में पकड़े गए सीज कर दिया गया। टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एस आई मनोज रावत कांस्टेबल रणवीर सिंह ,राकेश राणा मौजूद रहे।