मेडिकल स्टोर पर खुलेआम बिक रहा नशे का सामन, झबरेडा में मेडिकल स्टोर पर सुबह 7से8बजे एवं शाम को 6बजे के बाद बिकता है नशा ड्रग विभाग मौन।

मेडिकल स्टोर पर खुलेआम बिक रहा नशे का सामन, झबरेडा में मेडिकल स्टोर पर सुबह 7से8बजे एवं शाम को 6बजे के बाद बिकता है नशा ड्रग विभाग मौन।
UK samachar 24
15अक्टूबर2022
धीर सिंह
रुड़की।नशे को लेकर जहां एक ओर धामी सरकार ने नशे कारोबारियों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। लेकिन ड्रग विभाग द्वारा कोई भी अभियान नही चलाया जा रहा है।जिससे उत्तराखंड प्रदेश का युवा वर्ग ज्यादातर नशे की ओर बढ़ता चला जा रहा है उस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द प्रदेश के युवाओं को नशे की ओर बढ़ने से रोकना है। चूंकि युवा ही देश और प्रदेश का आने वाला भविष्य है। अगर यह वर्ग नशे की चपेट में अपनी जिंदगी सर्वनाश कर देगा तो आने वाला भविष्य भी खराब होगा जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे का काला कारोबार कर अपनी जेब भरने में लगा हुआ है।तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर जेल भेजने का काम किया जाए। वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी नशे के कारोबारियों को नेस्तनाबूद करने के लिए पुलिस फोर्स को आदेश जारी किए कि कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार ना कर सके जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी नशे के खिलाफ अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं ।उन्हीं के इस आदेश को क्षेत्र की पुलिस पलीता लगाती नजर आ रही है सूत्रों के अनुसार अभी कुछ दिन पहले ही सोत बी चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से युवाओं को नशे के इंजेक्शन और नशे की गोली बेची जा रही थी ।जिसकी लगातार क्षेत्र की पुलिस को भी शिकायत की गई । लेकिन बावजूद पुलिस इस पूरे मामले को अनदेखा कर रही है। कुछ दिन पहले मेडिकल पर हंगामा होने के बाद चेतक पर तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंचे लेकिन उस नशे के कारोबारी को अपने साथ ना तो चौकी ले गए और ना ही उससे कोई सामान बरामद किया बल्कि यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया यह पूरा मामला तो ड्रग इंस्पेक्टर का है। अब देखना है कि पुलिस डीजीपी के आदेशों पर कितना अमल करते हैं।या उच्च अधिकारियों के के आदेश को ठेंगा दिखाते हैं। और नशे के सौदागर युवा वर्ग को नशा बेच कर उनका भविष्य खराब कर अपनी जेबे भरने में लगे हुए है। जबकि क्षेत्र के डाक्टरों एवं मेडिकल स्टोर पर सैंपल बेचने वाले भी पीछे नहीं हैं। ड्रग इंस्पेक्टर क्षेत्र में सालों साल तक मेडिकल स्टोरों जांच तक नहीं कर पाते है। अब देखना यह होगा कि ड्रग विभाग द्वारा क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों की जांच कर पाते हैं या राज्य सरकार के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *