किसान नेता पदम सिंह भाटी की मांग पर, डीजीपी अशोक कुमार ने फर्जी क्राप लोन शुगर मिल इकबालपुर की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी।

किसान नेता पदम सिंह भाटी की मांग पर, डीजीपी अशोक कुमार ने फर्जी क्राप लोन शुगर मिल इकबालपुर की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी।

Uk samachar 24

14सितंबर2022

धीर सिंह

झबरेडा:- किसान नेता पदम सिंह भाटी अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीते कई वर्षों से इकबालपुर शुगर मिल व बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों के नाम पर की गई क्रॉप लोन की जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में डीजीपी के निर्देश पर झबरेडा पुलिस को जांच के आदेश दिए थे। जांच से संतुष्ट न होने पर किसान नेता ने दोबारा से जांच कराने के लिए डीजीपी अशोक कुमार से मिले जिसमें डीजीपी ने सीबीसीआईडी को जांच सौंप दी है।
उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि मरते दम तक किसानों के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा उन्होंने पत्रकारों को यह भी जानकारी दी कि शुगर मिल इकबालपुर ने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 32.67 करोड का अलग-अलग किश्तो में फर्जी तरीके जालसाजी कर किसानों के नाम पर लोन लिया था ।जब उन्हें इस बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने बीते वर्ष इस मामले को मंगलौर एक कार्यक्रम में आए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के सामने रखी जिसे लेकर उत्तराखंड के पुलिस मुखिया अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए लेकिन यह जांच चलती रही और झबरेड़ा पुलिस ने जांच के साथ खिलवाड़ किया।
किसान नेता पदम सिंह भाटी ने दोबारा उत्तराखंड के पुलिस मुखिया के सामने अपनी अर्जी लगाई तो उन्होंने किसानों के नाम पर चढ़ गए फर्जी क्रॉप लोन की जांच सीबीसीआईडी के हाथों में सौंप दी। जिसकी जांच सीबीसीआईडी ने शुरू कर दी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह भाटी ने कहा यह अलग-अलग वर्ष में तत्कालीन नाम महालक्ष्मी शुगर मिल हाल नाम धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड शुगर मिल ने 10-10

5 करोड़ व अन्य किस्तों करीब 32.67 करोड़ों का लोन लेकर धन की बंदरबांट कर ली जबकि किसान के नाम पर लोन ज्यों का त्यों चल रहा है किसान नेता पदम भाटी ने बताया कि उक्त क्रॉप लोन की देनदारी किसानों की होगी क्योंकि लोन किसानों के नाम पर है उन्होंने बताया कि यह क्रॉप लोन जमींन पर किसान को मिलता है लेकिन शुगर मिल की ओर से बैंक को दी गई लिस्ट में मजदूरों व किसानों के बच्चों तथा परिवार के नाम भी शामिल किए गए हैं जिनके नाम पर कोई जमीन नहीं है उन्होंने कहा कि क्रॉप लोन अब बढ़कर 67 रु करोड़ के करीब हो गया है इसमें दबाव के चलते कुछ पैसा मिल ने बैंक को लौटा दिया था लेकिन इस लोन की प्रक्रिया में इकबालपुर के पीएनबी अधिकारी भी संलिप्त है इसके अलावा इस लोन को हासिल करने के लिए तहसीलदार,पटवारी ,अमीन तक की फर्जी मोहर तैयार कर दस्तावेज तैयार किए गए किसान नेता भाटी ने बताया कि यदि क्षेत्र का किसान आज जागरूक नहीं हुआ तो इस लोन की देनदारी को चुकाने के अलावा उनके पास अन्य कोई विकल्प नहीं होगा साथ ही बताया कि सीबीसीआईडी जांच अधिकारी ने क्रॉप लोन को लेकर उनके बयान भी दर्ज किए उन्होंने आशा जताई कि अब इस फर्जी क्रॉप लोन का भंडाफोड़ होगा और जिन किसानों के नाम पर लोन लिया गया है उनको राहत मिलेगी इस क्रॉप लोन से क्षेत्रीय किसान बेहद पीड़ित है झबरेड़ा पुलिस से उनका विश्वास उठ खड़ा हुआ और सूबे के पुलिस मुखिया अशोक कुमार ने किसानों की अर्जी पर क्रॉप लोन की जांच सीबीसीआईडी के हाथ में सौंप दी ।पत्रकार वार्ता में प्रधान रामपाल सिंह,इसरार, डॉ0 अनिल कुमार राजकुमार ,चौधरी महकार सिंह अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *