शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए, तो कर दी अपनी ही दादी की गंडासे से गला काटकर हत्या।
तांसीपुर में हुई लिलालती उर्फ बुद्धों की हत्या का किया खुलासा।
Uksamachar 24
28अगस्त2022
धीर सिंह
मंगलौर। कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के तांशीपुर गांव में हुई दिनदहाड़े लीलावती उर्फ बुद्धों के हत्याकांड मे उसकी पुत्री कमलेश ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
आज कोतवाली मंगलौर में एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने चार टीमों को गठित कर हर एंगल से जांच शुरू की। एसपी देहात ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि लीलावती उर्फ बुद्धों का हत्यारा रिंकू नारसन में खड़ा हुआ है जहां से पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रिंकू से जब पुलिस ने कडांई से पूछताछ की तो उसने अपनी दादी की हत्या करना कबूल किया। उसने बताया कि उसके पिताजी सिंचाई विभाग में नौकरी करते हैं और उसे शराब पीने की लत लग गई परिजनों ने उसको नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। लेकिन कुछ समय बाद वंहा से आने के बाद फिर से शराब पीने की लत लग गई। शराब पीने के लिए उसके पास पैसा नहीं था। लेकिन कुछ समय तक तो दादी ने खर्च करने के लिए उसको 7-8हजार रुपए प्रतिमाह देती थीं। कुछ समय से उसकी दादी को जो पेंशन मिलती थी।लेकिन कुछ समय से उसको पैसा देना बंद कर दिया उसने बताया कि उसकी दादी ,बुआ के साथ रहने लगी।7-8 साल पहले उसके फूफा जी का देहांत हो गया था और बुआ बिझोली से अपनी जमीन बेचने के तांसीपुर में मकान बनाकर रहने लगी।बिझोली में बुआ कमलेश के नाम पर13 -14 बीघे जमीन आई थी जब वहां से हाईवे निकला तो उनकी जमीन की कीमत बढ़ गई थी।जिसको उसने ही बिकवाई थी उसके पश्चात उसकी बुआ कमलेश तांशीपुर में जमीन लेकर अपना मकान बनाकर रहने लगी है घटना वाले दिन उसकी बुआ कमलेश अपनी लड़की को स्कूल से लेने के लिए गई थी और घर में जो मिस्त्री कार्य कर रहे थे वह भी खाना खाने के लिए चले गए जब उसने देखा कि घर पर दादी अकेली है उसने उसे पैसे देने के लिए समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी जब दादी ने शराब पीने के लिए पैसे देने से मना कर दिया।तो उसने घर में गंडासा रखा मिला और उसने गंडासे उसकी गर्दन पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। रिंकू ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी दादी का सलवार और दुपट्टा एक तरफ रख दिया जिससे यह मालूम हो कि किसी ने उसके के साथ कोई गलत कार्य किया है । रिंकू ने गंडासे को जंगल में जाकर एक गन्ने के खेत में छिपा दिया ।पुलिस ने पकड़े गए रिंकू की निशानदेही पर खुन में सना गंडासा भी बरामद किया है। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण,व0उ0नि0दीप कुमार,उप निरीक्षक मनोज कुमार,उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रविन्द्र राणा, कांस्टेबल उत्तम,मनीष, अरविंद, विनोद डोभाल, तथा सोहन मेहरा उपस्थित रहे।