बिहार से मजदूरी करने आए, मजदूरों को नहीं मालूम था, कि वह अपने परिजनों में वापस नहीं लौटेंगे दो की मौत।

बिहार से मजदूरी करने आए, मजदूरों को नहीं मालूम था, कि वह अपने परिजनों में वापस नहीं लौटेंगे दो की मौत।
Uksamachar 24
7अगस्त2022
भगवानपुर। भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना स्थिति एक्सा कंपनी के बराबर में नव निर्माण चल रहा है। रविवार के लगभग चार बजे सुकुरउद्दीन पुत्र जमशेद अली उम्र 37 वर्ष निवासी करमिलापुर छरामारी बैजनाथपुर थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार हाल निवासी पुहाना थाना भगवानपुर हरिद्वार तथा दूसरा मृतक सैफउलहक पुत्र शमशेर उम्र 34 वर्ष निवासी उपरोक्त की गड्ढे में गिर कर मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार इलियास पुत्र अहमद अली निवासी संघीपुर थाना लक्सर के यहां काम कर रहे थे। बताया गया कि दो मजदूर बीस फिट गहरे गड्ढे में गिर गये। दोनों मजदूरों के गड्ढे में गिरने से अन्य मजदूरों चीख पुकार सुनकर काम कर रहे मजदूर घटनास्थल की दौड़ पड़े।आनन फानन में ठेकेदार के कर्मचारियों एवं एक्सा गुलकोज कंपनी के प्रबन्धन ने जेसीबी मशीन की मदद से दोनों मजदूरों को गड्ढे से बहार निकाला । प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि फैक्ट्री स्वामी रुचिर गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी जादूगर रोड़ सिविल लाइन रुड़की तथा सुमित अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल निवासी सिविल लाइन कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार है। मृतकों के परिजनों की अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *