भारतीय किसान यूनियन (टिकैत )की बैठक, डिजीटल बिजली मीटर एवम किसानों के गन्ना भुगतान व अन्य समस्याओ को लेकर होगी आर पार की लड़ाई==भाटी
कावड़ यात्रा के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया जाएगाअनिश्चित कालिन धरना.==शास्त्री
यूके समाचार 24
धीरसिंह
झबरेड़ा।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) कार्यकर्ताओं की एक बैठक धर्मपुर में किसान नेता पदम सिंह भाटी के घर पर हुई जहां पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत )के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री , पंडित बाबा आदि ने पदम सिंह भाटी को पगड़ी पहनाई बैठक में यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में सबसे अधिक बिजली विभाग से पीड़ित किसानों, मजदूरों,गरीबों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई किसान नेता पदम सिंह भाटी ने कहा की बिजली विभाग के अधिकारी सीधे साधे किसानों व ग्रामीणों से 12 माह के बजाए 13 माह का बिल वसूल कर उत्पीड़न कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि पहले बिजली का बिल दो माह में आया करता था अब सरकार की तानाशाही से एक माह से भी कम दिनो का बिजली बिल भेज रहे है। जिसे लेकर किसान, ग्रामीण मजदूर, गरीब लोग बिजली विभाग का उत्पीड़न झेल रहे हैं ये किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। किसानों की बैठक में पुलिस द्वारा किये जा रहे जनता के साथ उत्पीड़न पर ठोस फैसला लिया गया। किसान नेता पदम सिंह ने कहा की सत्र 2018,19 का 118करोड़ का गन्ना भुगतान अभी तक इकबालपुर मिल ने नही किया। 5 वर्ष बीत जाने के बाद मिल को डबल गन्ना भुगतान करना पड़ेगा। किसान नेता पदम सिंह भाटी ने ये भी कहा कि किसान का बकाया गन्ना भुगतान मिल देगा। किसान उच्चन्यायल नही गया है इकबालपुर गन्ना मिल उच्च न्यायलय गया है भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ट किसान नेता पदम सिंह भाटी जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री,युवा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार,प्रधान पहल सिंह,किसान नेता सागरसिंह,अखलाक,सुक्रमपाल,इकबाल अहमद डॉ,अनिल चौधरी, महक सिंह, इकबाल अहमद, योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे।