किसान मजदूर रैली में पहुंची भीड़ को देखकर गदगद हुए —मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

किसान मजदूर रैली में पहुंची भीड़ को देखकर गदगद हुए —मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
5जुलाई 2024
मंगलौर l विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए अन्य दलों को अपनी ताकत का एहसास दिला दियाl भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गदगद हो गए उन्होंने कहा कि यहां अन्य दलों के नेताओं ने जीत कर भी विकास कार्य नहीं करया है इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को अपना मत देकर भारी मतों से जीताने की अपील की l
किसान मजदूर रैली में पहुंची भीड़ उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं हरिद्वार जनपद की सभी विधानसभाओ से आए गुर्जर समाज ने अपनी हिस्सेदारी से अपनी ताकत का एहसास कराया वहीं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को देखने के लिए जाट समाज की भीड़ भी काफी संख्या में पहुंची l दलित और मुस्लिम भी दिखाई दिएl मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस उप चुनाव में मंगलौर से अपनी जीत के साथ ही नया इतिहास लिखने जा रही है भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की जीतने के पश्चात विकास का नये द्वार का रास्ता खुलेगा केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भी भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की सभा को संबंधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार किसान गरीब और मजदूरों के साथ खड़ी है l भाजपा के दिग्गज नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्षनरेश बंसल, डॉक्टर कल्पना सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण, रविंद्र पनियाला चौधरी कुलबीर सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष चौधरी पूर्व मंत्री वीरेंद्र सैनी पूर्व राज्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, राज्य मंत्री श्यामवीर सिंह के साथ ही भीड़ को जताने में एम भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री यतिस्वरानंद, भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने भी संबोधित कियाl इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील राठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंदर चौधरी जिला पंचायत सदस्य अरविंद राठी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अफजल अली, वरिष्ठ भाजपा नेता अनीश गॉड मंडी समिति की अध्यक्ष डॉ मधु, रश्मि चौधरी पूजा नंदा सहित हजारों लोग उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *