मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी — यतीश्वरानंद
04जुलाई 2024
मंगलौर -मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को जीतने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए गांव गांव में नुक्कड़ बैठक करते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से जीतने की अपील की उन्होंने वादा किया कि भाजपा के विधायक जीतने के बाद बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास होगा भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में मंगलौर नारसन लिबरहेडी ब्रह्मपुर,लहबोली मे नुक्कड़ सभा के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
चुनाव प्रचार में रात दिन जूटे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा का विधायक जीतते ही रुके हुए कार्यों के काम सुचारू रूप से तथा बिना भेदभाव के पूर्ण किए जाएंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता देश को जात धर्म में बांटने के लिए राजनीति कर रहे हैं वह नहीं चाहते कि देश के सभी वर्गों का समुचित विकास हो और आपस में मिलजुल कर रहे हैं जनता ने उन्हें देश की आजादी के बाद से देखा है कांग्रेस पार्टी का विकास कार्यों से कोई मतलब नहीं है।
बल्कि जनता को आपस में लड़ा कर अपना राज्य कायम करना चाहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको कभी कामयाब नहीं होने देंगे भाजापा प्रत्याशी करतार सिंह भडाणा ने कहा कि जो भाजपा के शौर्य नेताओं ने और आम जन पर विश्वास जाता कर जनता के बीच भेजा है वह इस पर खरा उतरने का कार्य करेंगे इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी पूर्व अध्यक्ष चौधरी रविंदर सिंह पनियाला, चौधरी अशोक,ब्लॉक, प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी , गन्ना परिषद लिबरहेड़ी अध्यक्ष सुशील राठी,जिला पंचायत सदस्य अरविंद राठी आदि शामिल रहे।