अज्ञात बाइक सवार युवकों ने शादी का सामान लेकर घर लौट रहे युवक के पैर मे मारी गोली घायल
30जून 2024
भगवानपुरl भगवानपुर थाना क्षेत्राअंतर्गत पड़ने वाले ग्राम अमरपुर काजी निवासी तुषार पुत्र स्वर्गीय सुशील अपने दादा के साथ शादी का सामान खरीदकर भगवानपुर से अपने गांव अमरपुर काजी लौट रहा था l बताया जाता है की जैसे ही युवक बालेकी यूसुफपुर गांव के पास पहुंचा तो पीछे से आए दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने तुषार के ऊपर गोली दाग दी जो उसकी टांग में जा लगी गंभीर अवस्था में घायल युवक को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने तुषार की टांग का ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाल दिया मौके पर पुलिस भी मौजूद रही बताया जाता है कि आने वाली 14 जुलाई को उक्त युवक की शादी होनी थी जिसे लेकर वह शादी की तैयारी में जुटा हुआ था यह भी बताया जा रहा है कि युवक की उत्तर प्रदेश के किसी गांव में बारात जानी है परिजनों ने गोली मारने वाले अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है भगवानपुर इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी का कहना है कि पुलिस मामले की हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैl दिन दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र मे विभिन्न प्रकार की चर्चा जोरों पर है l