कैसे हुई किसान की मौत,
15मई2024
झबरेडा।मंगलवार देर शाम को ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवा किसान की मौत हो गई। किसान की मौत की खबर सुनते परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार सन्नी त्यागी( ३० )वर्ष पुत्र शिवकुमार त्यागी निवासी बेहेडेकी सैदाबाद पड़ोसी किसान के खेत में धंसे हुए ट्रैक्टर को निकालने अपना ट्रैक्टर लेकर गया था बताया जाता है की जब किसान ने ट्रैक्टर निकालने के लिए अपना ट्रैक्टर आगे चलाया तो ट्रैक्टर एक साइड मे पलट कर गिर गया। जिससे किसान अपने को संभाल नहीं पाया और ट्रैक्टर के नीचे दब गया आ फानन में मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने सन्नी को टै्क्टर के नीचे निकालकरअस्पताल ले गए ।लेकिन जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने किसान सन्नी त्यागी को मृत घोषित कर दिया। सन्नी की मौत की खबर सुनकर गांव में गम का माहौल बना हुआ है।