हरिपुर टोंगिया के जंगल में एक वृद्ध को हाथी ने पटक कर मौत के घाट उतार दिया ।

हरिपुर टोंगिया के जंगल में एक वृद्ध को हाथी ने पटक कर मौत के घाट उतार दिया ।
06मई 2024
बुग्गावाला ।रविवार रात्रि हरिपुर टोंगिया की धरमु भगत उम्र लगभग 65 वर्ष जंगल में अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था जंगल से एक हाथी आया और धर्म को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रूड़की सिविल अस्पताल भिजवाया ।
मिली जानकारी के अनुसार धरमु जंगल में अपने खेत की रखवाली कर रहा था कि अचानक जंगल की ओर से एक हाथी आया जिसने धरमु को जमीन पर पटक धरमु की मौत से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है ।ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को तुरंत मुआवजा देने की मांग करते हुए ।जंगली जानवरों की रोकथाम केलिए ठोस कदम उठाने की मांग बताया जा रहा है कि जंगली जानवरों के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पडी़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *