ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार वक्त की मौत ।दो घायल।
11जनवरी 2024
झबरेडा़।ट्रैक्टर ट्राली एक स्कूटी सवार यवक की मौके पर ही मौत हो गई ।अज्ञात ट्रैक्टर चालक फरार सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया ।पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलू पुत्र श्याम लाल उम्र 35 वर्ष निवासी कुरडी़ ध्याना कोतवाली देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश अपनी स्कूटी से इकबालपुर से झबरेड़ा की ओर जा रहा था ।तभी बेहेडे़की सैदाबाद राजकीय बालिका इंटर कालेज के पास स्कूटी सवार बुधवार की देर शाम गन्ने की पाती से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक कर आगे निकलते समय स्कूटी सवार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया किस मौके पर ही उसकी मौत हो गई थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मृतक का पंचनामा घर पोस्टमार्टम के कार्रवाई शुरू की गई है ।अज्ञात ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है ।घटनास्थल से अज्ञात ट्रैक्टर चालक फरार होने में कामयाब रहा परिजनो की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।वहीं दूसरी और हरचंदपुर माजरा के पास दो बाइक सवारों की आपस में भीड़ंत हो गई जिसमें जिसमें दोनों युवक घायल हो गए घायलों को झबरेड़ा के एक निजी अस्पताल एवं एक युवक को आरोगयम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।जिसमें एक युवक भक्तों वाली एवं दूसरा लोदीवाला के रहने वाले बताया जा रहे हैं