पी ए आर ए के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र को किया जाएगा मॉडल के रूप में तैयार -प्रतीक जैन 11नवंबर 2023

पी ए आर ए के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र को किया जाएगा मॉडल के रूप में तैयार -प्रतीक जैन
11नवंबर 2023

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने विकास भवन रोशनाबाद में जनपद हरिद्वार के आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कर आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार करने के लिए टीएआरए (ट्रांसफॉर्मिंग आंगनबाड़ी एंड रिन्यूइंग एबिलिटी) प्रोजेक्ट की शुरुआत की। कार्यक्रम के शुरुआत में (150 आंगनबाड़ी केंद्रों) का चयन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए स्क्वेयर पांडा संस्था का चयन करते हुए एम ओ यू साइन किया गया। संस्था के द्वारा कार्य की शुरुआत में (10 आंगनबाड़ी केंद्रों) में मॉडल के रूप में कार्य किया गया। (14 नवंबर बाल दिवस) के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रतीक जैन के द्वारा इन केंद्रों का भ्रमण कर बच्चों और उनके अभिभावकों से वार्ता की गईIइस प्रोजेक्ट से हुए सुधार के बाद अभिभावकों व बच्चों में बहुत उत्साह देखने को मिला। प्रोजेक्ट के अंतर्गत संस्था के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए खिलौने, किताबें, फर्नीचर, हैंगिंग लाइब्रेरी,स्मार्ट टीवी, स्टेशनरी, स्टोरी कार्ड्स आदि सामग्री दी जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण, (समय-समय) पर जरूरी सहयोग और देखभाल संस्था के द्वारा (1 वर्ष तक) किया जाएगा। संस्था के द्वारा जनपद के समस्त सीडीपीओ/सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर आगामी एक वर्ष की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही मॉडल के रूप मे तैयार किए गए (10 आंगनबाड़ी केंद्रों) के बच्चों और अभिभावकों से वार्ता के समय तैयार वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर सीडीओ प्रतीक जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है, इससे बच्चो का सर्वांगीण विकास होगा, आंगनबाड़ी केंद्रों को इतना अच्छा बनाना है कि प्राइवेट प्ले स्कूल की भांति ही बच्चो को मूलभूत सुविधाएं, खुशनुमा माहौल मिल सके जिससे बच्चे का उम्र के अनुसार शारीरिक और मानसिक विकास हो, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने के लिए स्वत ही तैयार हो और अभिभावक भी (खुशी-खुशी) बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजना शुरू करें तभी कार्यक्रम सफल हो पाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुलेखा सहगल ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा यह बहुत अच्छी शुरुआत हैI इससे बच्चो को जरूरी गतिविधियां कराकर अपेक्षित सफलता प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा। साथ ही जरूरी मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकतानुसार केंद्रो को सक्षम और सुसज्जित कर योजना का लाभ बच्चो को पहुंचाया जा सकेगा। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा एक वेबसाइट-www-taraproject-in भी जारी की गईI जिसके माध्यम से कोई भी इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी ले सकते हैं तथा समय समय पर कार्यक्रम के नवाचारों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समस्त सीडीपीओ, सुपरवाइजर, स्क्वेयर पांडा के हेड ऑफ स्ट्रेजी, प्रथम वार्ष्णेय, वैभव जैन, अपर संख्याधिकारी, सुभाष शाक्य, योगिता व संतोष उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *