झबरेड़ा क्षेत्र में बिना परमिशन के डाली जा रही सड़क किनारे मिट्टी,,बीते दिनों भी पकड़े जा चुके ही खनन से भरे वाहन
झबरेड़ा। लोकनिर्माण विभाग ने मंगलौर से झबरेड़ा की और सड़क निर्माण कराया गया है। सड़क की ऊंचाई अधिक होने के कारण सड़क के किनारे की पटरी गहरी हो गई थी। जिस पर विभाग ने सड़क ठेकेदार को सड़क किनारे हुई गहरी पटरी पर मिट्टी डालने के निर्देश दिए गए। सड़क किनारे खनन ठेकेदार ने बिना अनुमति के झबरेड़ा- मंगलौर रोड पर सड़क किनारे मिट्टी डाल रहे हैं।प्रितम ग्रामीण का कहना है कि अंधेरा होते ही मिट्टी से भरे वाहन सड़क पर दौड़ने लगते हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खनन अधिकारी,थाना झबरेड़ा पुलिस से की है। ज्ञात हो पिछले दिनों भी रात्रि में बिना अनुमति के मिट्टी खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर मौके से जेसीबी मशीन,व खनन से भरे डंपरो को सीज कर दिया था।सड़क किनारे बिना अनुमति के मिट्टी डाल रहे खनन ठेकदारों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी गैर कानूनी काम को नहीं होने दिया जाएगा।