अनाज की टंकी में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी।
दोस्तों पर है हत्या का संदेह, टीम गठित कर जल्दी किया जाएगा खुलासा–एस एस पी अजय सिंह
UK samachar 24
03 दिसंबर 2022
धीरसिंह
भगवानपुर। थानाक्षेत्र के चांद कॉलोनी में किराए पर रह रहे एक फैक्ट्री कर्मी की हत्या कर अनाज की टंकी में शव को छिपाया गया था। पास के कमरे में रह रहे हैं तीन युवक 30 नवंबर को कमरा खाली करके चले गए थे ,देर रात मकान मालिक सिकंदर ने अपने मकान पर जाकर देखा तो वहां पर बदबू आ रही थी जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने मौके पर जाकर ताला तोड़ा और कमरे के अंदर देखा कि अनाज की टंकी में युवक का शव पडा हुआ है जिसे पुलिस ने बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह एसपी देहात स्वप्न किशोर, मंगलौर पंकज गैरोला इंस्पेक्टर भगवानपुर अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां का मौका मायना किया। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान नितिन भंडारी निवासी पौबा,पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। पंचनामा भरकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि जल्द ही संदिग्धो की तलाश कर हत्या का खुलासा किया जाएगा।