आख़िर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नाम में देरी होने से कई कार्यकर्ताओं को है इन्तजार।
रुड़की।रुड़की कांग्रेस जिला अध्यक्ष को लेकर नामांकन करने वालों के नाम का पिटारा अभी नहीं खुला है ।
जिसे लेकर रुड़की से कांग्रेस के कार्यकर्ता निगाहें लगाए बैठे हैं कि कब और किसको रुड़की में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पद की कमान मिलेगी ।ज्ञात हो कि करीब ढाई माह पहले दिल्ली मुख्यालय से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी ने आकर रुड़की भगवानपुर झबरेड़ा आदि विधानसभा का दौरा किया था जिसे लेकर अलग-अलग विधानसभाओं में नामांकन कार्यक्रम भी शुरू हुआ था ।जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पद को लेकर अपना नामांकन किया था ।बताते चलें कि उस वक्त पर्यवेक्षक ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में जिला अध्यक्ष पद की घोषणा करने की जाएगी दी थी।लेकिन अभी तक भी किए गए नामांकन का पिटारा नहीं खुला है। जिसे लेकर नामांकन करने वाले कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं नामांकन करने वाले कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है। कि यदि एक बार जिला अध्यक्ष पद का पता लग जाए कि किसे मिलेगी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी।उसके बाद ही कहा जाऐगा।कि इंतजार का एक पल भी एक घंटा के बराबर होता है ।अब नामांकन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सब्र टूटता जा रहा है।कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अन्य पार्टियों के दरवाजे थे खटखटाना में लगे हुए हैं। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के मैनेजमैंट के कारण ही पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ने की बजाय मनोबल टूटता जा रहा है।
