सावधान..
अवैध खनन करने वालों की अब खैर नही: मयूर दीक्षित जिलाधिकारी।
यूके समाचार 24
04 अक्टूबर 2025
धीर सिंह
भगवानपुर..जिला अधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने शिकायत मिलने के पश्चात भगवानपुर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन वाहनों को पकड़ने के लिए तहसील प्रशासन की 4 टीमें गठित की गई हैं जो रात्रि में गश्त के दौरान निगरानी रखेगी और अवैध खनन वाहनों को पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कारवाई करेगी। नायब तसीलदार अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम में तहसील प्रशासन के तीन कानूनगो और उनके साथ अमीन व लेखपाल मौजूद रहेंगे। प्रतिरात्रि टीम में अलग अधिकारी गश्त के दौरान अवैध खनन वालों पर शिकंजा कसेंगे।उन्होंने बताया कि भगवानपुर तहसीलदार अवैध खनन पकड़ने वाली टीम के प्रभारी अधिकारी रहेंगे और कभी भी टीम का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। जबकि जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने अवैध खनन करने वाले खनन माफिया के मंसूबों को साफ तौर पर असफल करने का प्रयास शुरू कर दिया है।अब क्षेत्र का पुलिस प्रशासन भी राजस्व प्रशासन का सहयोग करता नजर आएगा।
