बिना परमिशन के आम के हर छ: हरे पेड़ काट डाले,उद्यान विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई।

बिना परमिशन के आम के हर छ: हरे पेड़ काट डाले,उद्यान विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई।

यूके समाचार 24

29 सितंबर 2025

 

झबरेड़ा। सहारनपुर रोड पर भक्तों वाली मंदिर के सामने वाली गली में भारी भरकम आम के हरे पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंचे सहायक उद्यान अधिकारी नरेश कुमार को देख कर लकड़ी काटने वाले ठेकेदार मौके से फरार हो गए उसके पश्चात उद्यान अधिकारी थाने पहुंचे और पुलिस टीम की मांग की थाना अध्यक्ष ने पुलिस टीम उर्दन अधिकारी के साथ भेज दी जब उद्यान अधिकारी को वन माफिया के खिलाफ तहरीर देने की बात कही तो वह है वहां से रफू चक्कर हो गए थाना अध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि उड़ान विभाग के किसी भी अधिकारी यो के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है तहरीर आने के पश्चात मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह की जानकारी देते हुए बताया कि एडीओ उद्यान नरेश कुमार को निर्देश दिए गए थे मुकदमा दर्ज कर दिया जाए लेकिन ऐसा प्रतीत होता है की एडीओ उद्यान ने वन माफियाओ के साथ गांठ कर मामले को रफा दफा कर दिया है समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *