पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी देना, शांति व्यवस्था भंग करने पर 01अभियुक्त को झबरेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी देना, शांति व्यवस्था भंग करने पर 01अभियुक्त को झबरेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

29 सितंबर2025

धीर सिंह

झबरेड़ा। क्षेत्र के ग्राम पावटी में *अजीत* अपने परिजनों से पैसे की मांग करना और आमदा फसाद होना पैसे नहीं मिलने पर गांव में पानी की टंकी पर ऊपर चढ़कर और वहां से कूदने की धमकी देना पुलिस कर्म0गण द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु नही माना। बड़ी मस्कत के बाद अभियुक्त अजीत को नीचे उतारा गया अभियुक्त द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने पर अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस लिया गया ।बाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तअजीत पुत्र कालू सिह निवासी ग्राम पावटी थाना झबरेड़ा हरिद्वार उप नि० जय सिंह, का0 बसंत कुमार ,होगा० अतुल सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *