लोक निर्माण विभाग में एक महिला अवर अभियंता को नहीं मालूम कहां हुआ विभाग द्वारा कार्य।

लोक निर्माण विभाग में एक महिला अवर अभियंता को नहीं मालूम कहां हुआ विभाग द्वारा कार्य।

यूके समाचार 24

27 सितंबर 2025

धीर सिंह

रुड़की। रुड़की खंड लोक निर्माण विभाग की विधानसभा के अंतर्गत एक महिला और अभियंता को यह मालूम नहीं है। कि कहां विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है यदि उनसे पूछा जाता है तो गुस्सा हो जाती है। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र की अवर अभियंता से जब जानकारी चाहिए नन्हेड़ा अनंतपुर में झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती का बोर्ड लगा हुआ है।जिस पर लगभग 100 मीटर इंटरलॉकिंग एक कंपनी तक बनी हुई है। जबकि जो बोर्ड लगा हुआ है न तो उस पर यह लिखा है कि किस योजना के अंतर्गत यह कार्य किया गया है।और इसकी लागत क्या है।जिसमें झोल ही झोल दिखाई दे रहा है। यह तो जांच के पास जाती पता चलेगा कि कार्य किस योजना से किया गया है।जब उसके बारे में जानकारी चाहिए तो वह है आग बबूला हो गई। उन्होंने कहा मैं किसी को भी जानकारी नहीं दे सकती। कि विभाग द्वारा कार्य कहां किया जा रहा है। उनके इस व्यवहार से ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में रोष बना हुआ है ।और जल्द ही उपजिलाधिकारी रुड़की से मिलकर उन की शिकायत की जाएगी।यदि उन्होंने अपने व्यवहार में बदलाव नहीं किया तो यहां से स्थानांतरण करने की मांग विभाग अधिकारियो से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *