नगला कुबड़ा के ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला एवं नगदी लूटने का आरोप लगाते हुए दो युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

नगला कुबड़ा के ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला एवं नगदी लूटने का आरोप लगाते हुए दो युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

यूके समाचार 24

24 सितंबर 2025

झबरेडा। थाना क्षेत्र के नगला कुबड़ा गांव के प्रधान निवासी नजूलपुर पनियाली कोतवाली गंगनहर रुड़की ने नगला कुबड़ा निवासी दो सगे भाइयों पर नगदी लूटने एवं जान से मारने की देने का मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 सितंबर 2025 को लगभग 3.30 बजे की घटना हुई जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जबकि मुकदमा 23 सितंबर 2025 को दर्ज किया गया है।हाल निवासी नजूलपुर पनियाली ग्राम पंचायत नगला कपड़ा के वर्तमान ग्राम प्रधान सदाकत हुसैन पुत्र श्री शराफत अली ने पुलिस को ताहिर देकर बताया कि वह है अपनी ग्राम पंचायत के ग्राम नगला कुबड़ा से अपने घर जा रहा था कि रास्ते में उसको फरहान पुत्र मुजम्मिल मिला और ग्राम प्रधान को कहने लगा कि तुम जबसे प्रधान बने हो हमें कुछ नहीं दे रहे हो ग्राम प्रधान ने कहा की भाई मैं तो लोगों की सेवा अपने पैसे से कर रहा हूं तो आपको कहां से देदूं ।इस पर फरहान आग बबूला हो गया और वहां से बाइक लेकर अपने घर की ओर चला गया बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान सदाकत हुसैन जब अपने घर की ओर जा रहा था जैसे ही वह है फरहान के घर के पास पहुंचा तो पहले से फरहान हुए उसका भाई शाहबाज ने अपने घर के सामने उसको रोक लिया ग्राम प्रधान सदाकत हुसैन का कहना है कि जैसे ही उसने अपनी बाइक रोकी तो दोनों भाइयों ने मिलकर उनकी जेब पर झपट्टा मार कर ₹10000 लूट लिए और अपने घर में रख लिए ।जब ग्राम प्रधान ने इसका विरोध किया तो वह लोहे की राड लेकर ग्राम प्रधान को धमकी देने लगे कि आज तो तुम इन्हीं ₹10000 में बच रहे हो 2 दिन बाद आपको एक लाख रुपए देने होंगे।पीड़ित ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों सगे भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया हालांकि दोनों भाइयों का चरित्र एक आपराधिक रहाl है जिससे वह अपराध करने से नहीं चूक पाते है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबकि ग्राम प्रधान सदाकत हुसैन दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *