पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसवाखेड़ी में प्रधानाध्यापक ने बिना परमिशन के हरे पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है ।
यूके समाचार 24
10 अगस्त 2025
धीर सिंह
मंगलौर। विकासखंड नारसन क्षेत्र के पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसवाखेड़ी में रविवार की शाम विद्यालय प्रांगण से हरे पेड़ काट डाले। बताया गया है कि पेड़ काटने की कोई परमिशन विभाग या वन विभाग से नहीं ली गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बसवा खेड़ी स्थित पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगभग 4 वर्ष पहले हरेला पर्व पर पेड़ लगाए गए थे
जिससे पर्यावरण सुरक्षित रखा जा सके लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जब पेड़ काटने के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि विद्यालय की रखरखाव के लिए विभाग या वन विभाग से परमिशन की कोई जरूरत नहीं होती है ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय से छुट्टी के दिन ही हरे पेड़ क्यों काटे गए।जिसकी जांच कर दोषी के खिलाफ करवाई करने की मांग की है। जब नारसन उपखंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पाया अब देखते हैं कि विभाग प्रधानाध्यापक के खिलाफ क्या कार्रवाई करता हैं।