एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग द्वारा रेस्क्यू किए गए महिला एवं बालकों को समय पर उनके घर पहुंचाए, बाल विवाह पर पूर्ण प्रतिबंध की रपोर्ट महावार भेजने के निर्देश दिए___डीएम मयूर दीक्षित  यूके समाचार 24

एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग द्वारा रेस्क्यू किए गए महिला एवं बालकों को समय पर उनके घर पहुंचाए, बाल विवाह पर पूर्ण प्रतिबंध की रपोर्ट महावार भेजने के निर्देश दिए___डीएम मयूर दीक्षित

यूके समाचार 24

02 अगस्त 2025

धीर सिंह

हरिद्वार ।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला महिला एवं बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि समिति से जुड़े सभी सदस्य अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि एण्टी ह्यूमन ट्रफिकिंग द्वारा रेश्क्यू किये जाने वाले बच्चों तथा महिलाओं को समय से घर भेजने हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल मजदूरी से मुक्त कराये गये बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित हो तथा बच्चों को घर भेजे जाने वाले बच्चों का फोलोअप लिया जाये। उन्होंने अन्य जनपदों से सम्बन्धित बच्चों की सुपुर्दगी की जानकारी सम्बन्धित जिले के प्रोबेशन अधिकारी तथा सीडब्ल्यूसी को भी अवश्य उपलब्ध कराने तथा सीडब्ल्यूसी से समय-समय पर बच्चों की गतिविधियों की जानकारी लेने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बच्चों के लिए कॉपी, पेन, पेंसिल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होंने 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने खेल में रूचि लेने वाले बच्चों को विभिन्न खेलों में प्रतिभाग हेतु समय से सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश जिला क्रीडा अधिकारी को दिये। उन्होंने समय-समय पर बच्चों का हैल्थ चेकअप करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में बाल विवाह से सम्बन्धित सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा जनपद में एक भी बाल विवाह न हो। उन्होंने बाल संरक्षण गृह एवं शेल्टर हॉम्स के पात्र बच्चों के ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। उन्होंने समय-समय पर होने वाले निरीक्षणों की आख्या तथा कम्पलायंस रिपोर्ट की प्रति सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये। उन्होंने माह वार निरीक्षण, कम्पलायंस, रिपोटरस आदि का चार्ट बनाकर सीडीओ, डीएम, सचिव जिला विधिक कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड आदित्य कुमार, एएलसी प्रशान्त कुमार, सहित अन्य सदस्य व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *