अम्बेडकर____फूले चौक वराजकीय इंटर कालेज का नाम डा0 भीम राव अम्बेडकर राजकीय इंटर कालेज के नामकरण हेतु विधायक को ज्ञापन सौंपा।

अम्बेडकर____फूले चौक वराजकीय इंटर कालेज का नाम डा0 भीम राव अम्बेडकर राजकीय इंटर कालेज के नामकरण हेतु विधायक को ज्ञापन सौंपा।
28जुलाई 2025

यूके समाचार 24

धीर सिंह

झबरेड़ा। विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र जाती जी को लाठरदेवा हूण चौराहे का नामकरण “अम्बेडकर __फूले चौक” किए जाने एवं राजकीय इंटर कालेज का नाम डा0भीम राव अम्बेडकर के संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा औपचारिक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में क्षेत्र की सामाजिक संरचना, को देखते हुए विशेष रूप से अनुसूचित जाति की बाहुलता एवं उनके महान नेताओं – महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को रेखांकित करते हुए चौराहे व राजकीय इंटर कालेज का नामकरण उनके नाम पर किए जाने की मांग की गई।विधायक वीरेंद्र जाती ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस जनभावना का सम्मान करते हुए इस प्रस्ताव को हर संभव शासन स्तर पर स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेंगे।प्रतिनिधिमंडल में सचिन कुमार, मनोज कुमार, मांगेराम, सोलाल कटारिया, सोनू नौटियाल, डॉ. आदेश, डॉ. भिशन, श्रीकांत, और विनय सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *