मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा, आज भी बलेलपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला अब देखना है, कि विभाग इन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
यूके समाचार 24
12जुलाई 2025
धीर सिंह
रुड़की। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड़े ने शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जनपद के सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए थे। कि यदि कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिलता है।तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाए जबकि 40 आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिलने पर उनकी सेवा समाप्त करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए थे। लेकिन शनिवार को भी विकासखंड रुड़की की प्रथम परियोजना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पाडली गेंदा के ग्राम बलेलपुर में आंगनबाड़ी केंद्र 10.57 पर भी बंद मिला। इस संबंध में जब क्षेत्रीय सुपरवाइजर से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।जबकि बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ने फोन नहीं उठाया अब देखना है कि विभाग ऐसी आंगनबाड़ियों के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों का पालन करते हैं या