5 सालों में भी नहीं हो पाया आंगनबाड़ी भवन का निर्माण घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाकर उप जिलाधिकारी से की शिकायत, बच्चों के बैठने के पश्चात घट न जाए कोई घटना।
यूके समाचार 24
12जुलाई 2025
धीर सिंह
भगवानपुर। विकासखंड भगवानपुर की ग्राम पंचायत बिंडू खडक के ग्राम बाल्लूपुर में वर्ष 2022से आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन भवन में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी भगवानपुर को शिकायती पत्र भेजकर जांच करने की मांग की थी। जबकि अवरअभियंता राहिल का कहना है। कि जांच कर रिपोर्ट उप जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कर दी गई। ग्रामीण का कहना है। कि उप जिलाधिकारी भगवानपुर को शिकायत के पश्चात भी भवन निर्माण में घटिया सामग्री की जांच के पश्चात भी भवन का दोबारा निर्माण नहीं कराया गया ।जिससे आंगनबाड़ी केंद्र पर आ रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे यदि भवन के अंदर बैठते हैं। तो उनके साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जब ग्राम विकास अधिकारी रणवीर सैनी से जानकारी चाहिए तो उन्होंने कहा कि मै तो सेवानिवृत्त हो चुका हूं। और यह काम ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया है ।जब पूर्व ग्राम प्रधान शिवकुमार से जानकारी चाहिए गई तो उनके फोन पर संपर्क नहीं हो पाया ।उनके भाई संजय कुमार का कहना है। कि ग्राम प्रधान की कोई जिम्मेदारी नहीं है यह जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी रणवीर सिंह की है यदि भवन निर्माण में कोई कमी पाई जाती है तो सरकार सेवानिवृत्ति हुए ग्राम विकास अधिकारी से उसकी वसूली कर दूसरा भवन निर्माण कराए जिससे बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके शिकायती पत्र देने वालों ने मुख्य रूप से विपिन चौधरी ,ओमवीर, ललित, सत्येंद्र कुमार, रजनीश, राहुल कुमार,भूरा,अंकित कुमार, विशाल कुमार,जसवीर, मनजीत आदि दर्जनों ग्रामीणों में दोबारा से भवन निर्माण की मांग की।